
ईद के मौके पर भाजपा देशभर के गरीब मुसलमानों को बड़ी सौगात देने जा रही है. भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी ने देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने की घोषणा की है. यह अभियान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में ‘सौगात-ए-मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
बता दे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले आज रजबंधा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय ‘एकात्म परिसर’ में दोपहर 2 बजे सौगात ए मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर समेत मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे.भाजपा का यह अभियान 25 मार्च 2025 से शुरू हो हुआ है जिसकी शुरुआत नई दिल्ली के गालिब अकादमी से हुई.
सौगात-ए-मोदी किट में क्या-क्या
‘सौगात-ए-मोदी” किट में ईद के लिए जरूरी सामान शामिल होंगे. मसलन- सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, बेसन, घी-डालडा और महिलाओं के लिए सूट के कपड़े. इसके अलावा, किट में कुछ अन्य आवश्यक वस्तुएं भी हो सकती हैं, जो त्योहार के दौरान उपयोगी हों.