सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले जहां एक सरकारी स्कूल के करीब 12 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह मामला शासकीय पिपराझापी स्कूल का है. जहां अचानक बच्चों के शरीर में दर्द, अकड़न के साथ बुखार आने लगा. सूचना पर एसडीएम सृजन वर्मा, तहसीलदार प्रीति सिकरवार और जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह स्कूल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अपने गाड़ियों और एंबुलेंस से सभी बच्चों जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सभी का इलाज जारी है. करीब 20 दिनों में ये दूसरी घटना है. इसके पहले भी इसी स्कूल के बच्चे बीमार हो गए थे.