रायपुर/महाराष्ट्र। नागपुर पहुंचे राहुल गांधी का भूपेश बघेल ने स्वागत किया. वहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संविधान सम्मान सम्मेलन से ऐलान किया कि देश में जाति जनगणना जरूर होगी. इस अवसर पर उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर भी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि देश में जाति जनगणना होगी और इससे ओबीसी, दलितों और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने जाति जनगणना, ओबीसी की हिस्सेदारी और संविधान की रक्षा जैसे तीन मुद्दों पर बात की.
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना विकास का एक प्रतिमान है. वे लोग 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा की दीवार भी तोड़ देंगे. वे लोग देश में 90 प्रतिशत से अधिक हाशिए पर पड़े लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए लड़ाई कर रहे हैं.