
राजेश चोपड़ा,बालोद: लगातार क्षेत्र में हो रही बाईक चोरी को रोकने व आरोपियों को पकड़ने पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में, एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रहे बाईक चोरी को रोकने एवं छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ आरोपी को पकड़ने हेतु निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई।
लगातार बाइक चोरी की शिकायते पुलिस को मिल थी। पुलिस ने टीम गठित कर पतासाजी की। मुखबिर से सूचना मिली की पाररास के तरफ से विधि से संघर्षरत् बालक मोटर साइकिल बेचने के फिराक में घुम रहें हैं जिससे पुछने पर अपने पड़ोसी का मोटरसाइकिल लेकर घूमने साथी के साथ आना बताए । तत्काल सशक्त एप में उक्त वाहन को सर्च करने पर चोरी का वाहन होना पता चलने से पूछताछ करने पर मालीघोरी मड़ई और बघमरा से चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी के दोनों मोटरसाइकिल को बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।