बालोद : छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा आज अपने प्रभारी जिला बालोद के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आगामी चुनाव और कार्य योजना की चर्चा भी हुई। गृहमंत्री विजय शर्मा से कई संगठन के लोगों ने भी मुलाकात कर अपनी अपनी समस्या से अवगत कराया। इसी दौरान बजरंग दल जिला बालोद के सह संयोजक स्वप्निल शर्मा गुंडरदेही के नेतृत्व में बजरंगियों ने उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर विगत दिनों बजरंगदल के कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने वाले 2 पुलिस वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व 3 दिन पहले स्थानीय पत्रकार व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता द्वारा ईसाई मिशनरियों के अवैध धर्मांतरण को ले कर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा। स्थानीय पत्रकार पर व उनके पिताजी पर हमला करने की घटना का ज़िक्र करते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही ज्ञापन सौपा।
इस मामले को गृहमंत्री द्वारा गंभीरता को समझते हुए बजरंगियों से विस्तार में चर्चा की व कार्यवाही दोषी पुलिस वाले व ईसाई मिशनरी पर भी कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया है. बजरंगियों का कहना है कि लगातार जिले में धर्मान्तरण का खेल बढ़ता जा रहा है,अगर इन सब मामलों पर जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो बजरंगदल बड़ा आंदोलन करेगा। इसकी जानकारी भी ज्ञापन के माध्यम से गृहमंत्री को दी गई है!