
राजेश चोपड़ा बालोद : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से प्रारंभ हुई परीक्षा के पहले दिन आज जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय झलमला में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने विभिन्न कक्षाओं में पहुँचकर बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों से बातचीत कर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं परीक्षा को निर्विघ्न रूप से संपन्न करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।