
धनबाद: धनबाद के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा पोस्ट स्तर पर गठित स्पेशल टास्क टीम के द्वारा रात्रि में धनबाद स्टेशन में आपराधिक गतिविधि के निगरानी व गश्त करने के क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 02 के कालका छोर का FOB के नीचे एक ब्यक्ति दो झोला में अंग्रेजी शराब ले जा रहा है । बाद मुखबिर के निशानदेह पर उस ब्यक्ति के पास गस्ती दल पहुंचकर उससे कड़ाई से पूछ ताछ किया तो उसने अपना नाम योगेन्द्र चौधरी बताया। योगेन्द्र चौधरी के कब्जे से 52 अदद अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसका कुल मात्रा 9360 ml व मूल्य 8880 रुपया है । आरोपी ने बताया कि अधिक पैसे कमाने की लालच में सीतारामपुर से अंग्रेजी शराब ले जाकर लखीसराय (बिहार) मे अधिक दामों मे बेचकर पैसा कमा लेता।







