
मस्तूरी: ( श्रीप्रकाश तिवारी): वैसे तो शिक्षक का दर्ज़ा भगवान से भी ऊंचा है। शिक्षक छात्र के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है, किन्तु एक शिक्षक ऐसा भी है जिसने नशे की हालत में न केवल शिक्षक के पद को बल्कि शिक्षा मंदिर के गरिमा को भी धूमिल किया है। मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड से निकलकर आया है। ग्राम सोन स्थित प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर कार्यरत विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप दिनांक 14 अक्टूबर को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। दोपहर लगभग एक बजे के आसपास टीचर ने पहले स्कूल के शिक्षकों से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज किया तत्पश्चात अपनी कमीज उतार कर महिला शिक्षकों और बच्चों के सामने कुर्सी पर बैठ गया।
शिक्षक का यह करतूत एक दिन का नहीं बल्कि बन चुका है रोज का नियम…….
छात्रों एवं अभिभावकों ने शिक्षक के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है। उनका आरोप है कि शिक्षक आदतन शराबी है, वो रोज शराब के नशे में स्कूल आता है। उसका यह कृत्य न केवल एक दिन बल्कि रोजाना नियम सा बन गया है।
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा वीडियो
जब शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बिना शर्ट कुर्सी पर बैठ गया तब उसके उक्त करनामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षक के इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने भी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने सच्चाई की जांच कर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही है। फिलहाल समाचार लिखने तक शिक्षक के ऊपर कोई कार्यवाही हुई है या नहीं इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।