
गुंडरदेही: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन बालोद ने निजी मोबाइल में दबावपूर्वक एप डाउनलोड कराए जाने को शिक्षकों की निजता का हनन बताया है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने बताया कि डाटा लीक, डीप फेक, एआई के दुरुपयोग जैसे साइबर क्राइम होने पर कौन जिम्मेदार होगा?
देवेन्द्र हरमुख ने ई अटेंडेंस पर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि क्या विभाग को सीएसी, बीआरसी, एबीओ, बीईओ और अन्य अधिकारियों पर भरोसा नहीं है। नेटवर्क और सर्वर इश्यू से जूझते हुए हुए स्कूलों में वीएसके का अनावश्यक प्रयोग किया जा रहा है। ई अटेंडेंस के लिए विभाग के पास खुद का कोई मैकेनिजम नहीं है इसके लिए शिक्षकों के निजी मोबाइल का उपयोग करना ग़लत है। उन्होंने परिवारिक असुरक्षा और साइबर खतरे की आशंका को दूर करने निजी मोबाइल पर ई अटेंडेंस बंद करने की मांग की है, उन्होंने कहा है कि एक तरफ शिक्षा गुणवत्ता की बात की जा रही है दूसरी तरफ शिक्षकों पर दबावपूर्वक गैर शैक्षणिक और आनलाइन कार्यो की भरमार है. शिक्षा विभाग शासकीय स्कूलों में लगातार प्रयोग पर प्रयोग किए जा रहे हैं। जिससे विभाग पर इन अनुचित प्रयोगों को लेकर आरोप लगाते रहते हैं। क्योंकि शिक्षकों पर दबाव डालकर इन्हें स्कूलों में लागू करवाया जाता है फेडरेशन ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री निजता के इस मामले को संज्ञान में ले और निजी मोबाइल से ई अटेंडेंस को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष एलेन्द्र यादव एप के जरिए निगरानी करने के प्रयोग को तत्काल बंद करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन गुण्डरदेही के ब्लाक अध्यक्ष छबिलाल साहू ने भी अपनी निजी मोबाइल में दबावपूर्वक वीएसके एप डाउनलोड करने को गलत बताया है. इस संबंध में पिछले दिनों ही जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है तत्पश्चात सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. इसी कड़ी में आज गुण्डरदेही विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवीन यादव को ज्ञापन सौंपा गया। 




