
धनबाद। आईआईटी आईएसएम के मुख्य गेट पर को शहीद श्यामल चक्रवर्ती की पुण्यतिथि के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धा के साथ याद किया गया। 1991 में बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा पर हुए आतंकी हमले के दौरान श्यामल चक्रवर्ती ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकियों का डटकर मुकाबला किया था और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। उनकी वीरता आज भी धनबाद ही नहीं, पूरे झारखंड के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

श्रद्धांजलि सभा में सिंदरी विधानसभा के विधायक ने श्यामल चक्रवर्ती को सरकार की ओर से समुचित सम्मान दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भले ही श्यामल चक्रवर्ती एक आम नागरिक थे, लेकिन उनकी बहादुरी असाधारण थी और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति का संदेश देती है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत को नमन करते हुए उनकी वीरता को सलाम किया।









