
रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र के सीएचपी चौक, लिब्रा में धरना-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटना की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। जहाँ एक पुलिस महिला आरक्षक के साथ मारपीट और अभद्रता की गई थी। इस अमानवीय घटना में शामिल पांच आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों में मंगल राठिया निवासी ग्राम आमगांव, चिनेश खमारी निवासी ग्राम आमगांव, प्रेमसिंह राठिया निवासी ग्राम आमगांव, कीर्ति श्रीवास निवासी ग्राम आमगांव व वनमाली राठिया निवासी हैं।

रायगढ़ पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा एक महिला आरक्षक पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट, आपत्तिजनक कृत्य, अमानवीय और निंदनीय व्यवहार, कपड़ा फाड़ने और अभद्र व्यवहार और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। थाना तमनार में अपराध क्रमांक 309/25 पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 109, 74, 76, 296, 351(2), 115 (2), 221, 132, 309(4), 309(6), 3(5) भा.न्या.सं. तथा आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।





