Oplus_16908288
बिलासपुर : जिले के ग्राम हांफा सकरी में पं. दुखुराम दुबे ब्यास मंच, मावली माता मंदिर प्रांगण में दिनांक 24 से 28 दिसंबर तक पांच दिवसीय श्रीरामचरितमानस समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत तृतीय दिवस के दिन भागवताचार्य पं. श्रीप्रकाश तिवारी ‘श्रीरंग महाराज’ (मस्तूरी वाले) ने संगीतमय श्रीराम कथा का भावपूर्ण प्रवचन प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि “जहां श्रीराम के चरित्र और आदर्शों का पालन होता है, वहीं संतुलन और शांति विद्यमान रहती है।” उद्बोधन में उन्होंने तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस को जीवन के मूल्यों का मार्गदर्शक बताते हुए श्रीराम के आदर्श, मर्यादा, भक्ति और सामाजिक समरसता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। संगीतमय कथा से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। प्रवचन पश्चात आयोजन समिति एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा कथा वाचक पं. श्रीप्रकाश तिवारी ‘श्रीरंग महाराज’ सहित अतिथि विद्वान ‘मानस मयंक’ पं. भवानी प्रसाद तिवारी का साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख संरक्षक शिक्षाविद् पं. श्री गोपाल प्रसाद तिवारी, सेवा निवृत्त लेखाधिकारी पं. श्री जुगल किशोर दुबे, अध्यक्ष श्री मनीराम यादव, महासचिव पं. श्री संजय तिवारी, संयोजक पं. श्री महेन्द्र कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष श्री राजाराम यादव, सह कोषाध्यक्ष श्री बृजभूषण श्रीवास, सह सचिव श्री शत्रुघ्न प्रसाद उपाध्याय, सह सचिव श्री चंद्रकांत उपाध्याय, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ओमप्रकाश तिवारी सहित समिति के पदाधिकारी एवं ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

दूर दूर से पधार रही मानस मंडली
उल्लेखनीय है कि इस पांच दिवसीय मानस समागम के दौरान क्षेत्र एवं दूर-दराज से आए मानस मंडलियों द्वारा गायन-वादन के माध्यम से प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। साथ ही मानस के विद्वान श्रीरामचरितमानस पर प्रवचन कर रहे हैं। आयोजन समिति द्वारा प्रतिदिन आए हुए श्रद्धालुओं हेतु भंडारा प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है।






