
बालोद जिला गुण्डरदेही ब्लॉक के जनपद पंचायत सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर एवं शिकायत बावत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम गुण्डरदेही को 8 दिसंबर को ज्ञापन सौंप कर बताया कि 9 महीने से ज्यादा हो गया है। पंचायत में 15वें वित्त की राशि से लेकर पंचायत ऑपरेटर का वेतन अभी तक अप्राप्त है जिससे पंचायत में विकास कार्य रुका हुआ है। सरपंच संघ की बैठक में 100 से अधिक सरपंचों ने अपनी सहमति देकर 12 दिसंबर बस स्टैंड गुण्डरदेही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली के रूप में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में पंचायत ऑपरेटर, सरपंच पर पंच सम्मिलित होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

प्रमुख मांगे ग्राम पंचायत में 15वें वित्त की राशि अति शीघ्र प्रदान करें, डीएमफ की राशि गुण्डरदेही ब्लाक अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में भी दिया जाये, सरपंच पंच का मानदेय सम्मान जनक हो, ग्राम पंचायत में ली जाने वाली संपत्ति कर अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही कलेक्टर द्वारा आदेशित पत्र द्वारा बुनियादी करवा कर संपत्ति कर लिया जावे, जनपद क्षेत्र अंतर्गत गांव में जल जीवन मिशन अति शीघ्र पूर्ण कराई जावे, ग्राम सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री पेंशन योजना अंतर्गत 60 वर्षों के सभी बुजुर्गों को पेंशन की पात्रता मिले साथ ही सभी विकलांग लोगों को भी पेंशन का लाभ मिल सके, ग्राम पंचायत के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर एवं भृत्य को नियमितीकरण किया जाये, मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यों की राशि का भुगतान अति शीघ्र किया जाये, उक्त मांगों को ध्यानाकर्षण करने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।





