
धनबाद में एक दिवसीय केंद्रीय माघ्यमिक शिक्षा बोर्ड की दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य
विषय था “छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना”। सी॰बी॰एस °ई की तरफ से रिसोर्स पर्सन मिस्टर सुरोजीत सेन और डॉ संचिता श्रीवासत्व ने इस विषय पर अनेक दृष्टिकोण से जानकारियां दीं। इस सी .बी. पी ट्रेनिंग में अनेक गतिविधियाँ,अनेक पीपीटी ,प्रश्नोत्तर को सम्मिलित कर कार्यक्रम को रोचक तथा सुनियोजित ढंग से पूर्ण करवाया गया। इस आयोजन पर अनेक विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे.
विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रनाथ सिन्हा,उपप्रधानाचार्य कृष्णा विश्वास ने,दोनों रिसोर्स पर्सन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की। छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना उनके समग्र विकास, शैक्षणिक सफलता और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह तनाव प्रबंधन, सामाजिक कौशल में सुधार, रिश्तों को मजबूत करने और एक सहायक वातावरण बनाने में मदद करता है, जिससे छात्र भावनात्मक और शैक्षणिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करते हैं और एक स्वस्थ, संपूर्ण जीवन जी पाते हैं। ट्रेनिंग द्वारा शिक्षक गणों और छात्र _छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का हर संभव प्रयास किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य इन्द्रनाथ सिन्हा ने रिसोर्स पर्सन मिस्टर सुरोजीत सेन और डॉ संचिता श्रीवासत्व को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।







