
आसनसोल: रेलवे सुरक्षा बल , आसनसोल मंडल ने “ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” के अंतर्गत की गई विशेष जांच के दौरान आसनसोल स्टेशन से चार नाबालिग लड़कों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। लगभग 19:30 बजे, प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर खड़ी ट्रेन संख्या 19436 के जनरल कोच में की गई नियमित जांच के दौरान आर. पी. एफ. टीम ने चार नाबालिगों को अकेले यात्रा करते हुए पाया। प्रारंभिक पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनकी आयु 14 से 15 वर्ष के बीच है तथा वे बिहार के जमुई, पटना और बांका जिलों के निवासी हैं। वे सूरत और अहमदाबाद की ओर जाने की योजना में थे।
अभिभावक की अनुपस्थिति और अकेले यात्रा से जुड़े संभावित जोखिमों को देखते हुए आर. पी. एफ. ने बच्चों को तत्काल सुरक्षा कवच में लेते हुए उन्हें ट्रेन से उतारा। आवश्यक कानूनी एवं प्रशासनिक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद सभी नाबालिगों को परामर्श और आगे की देखभाल हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया। आर. पी. एफ./आसनसोल द्वारा की गई यह कार्रवाई रेलवे परिसर में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।






