
धनबाद: मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण–साउथ), रामाश्रय पांडेय तथा मंडल रेल प्रबंधक, धनबाद अखिलेश मिश्र द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कोडरमा में निर्माणाधीन नए स्टेशन भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं, सुरक्षा मानकों, स्टेशन परिसर के लेआउट, सर्कुलेशन क्षेत्र एवं प्लेटफ़ॉर्म से संबंधित कार्यों की प्रगति का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया।

अधिकारियों ने सभी पहलुओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को यात्री सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कोडरमा–तिलैया के मध्य निर्माणाधीन नए रेल खंड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की वर्तमान प्रगति की जानकारी ली तथा निर्माण एजेंसियों एवं संबंधित शाखाधिकारियों को सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया।






