
बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 के अंतर्गत प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु बिहार मद्यनिषेध इकाई, पटना के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की।
समारोह में बिहार मद्यनिषेध इकाई के 10 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विशेष अभियान दल के सदस्यों, चालक कर्मियों तथा तकनीकी शाखा के कर्मियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीजी सीआईडी परसनाथ, एडीजी बिहार मद्यनिषेध इकाई अमित कुमार जैन, डीआईजी सारण निलेश कुमार, डीआईजी बिहार मद्यनिषेध राशिद जामा तथा एसपी प्रोहिबिशन राजेश कुमार भी उपस्थित थे।