
गुंडरदेही: देश भर में नवरात्रि की धूम है. इस बार नवरात्रि दिनों के लिए है। जगह जगह पर पंडालों में माता रानी विराजमान है। इसी कड़ी में बालोद जिले के गुंडरदेही के चैनगंज में इस वर्ष नवरात्रि के पावन अवसर पर आजाद नव युवक दुर्गोत्सव समिति द्वारा भव्य रूप से दुर्गा मां की प्रतिमा की स्थापना की गई है। पूरे गांव में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय समिति के सदस्यों और ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजन स्थल को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया गया है। मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। समिति के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि के सभी नौ दिनों तक विधिवत पूजा, आरती, हवन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांडिया रास, और भक्ति संध्या जैसी विशेष प्रस्तुतियों का भी आयोजन होगा।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन माता की आरती में शामिल हुए और नगर की खुशहाली की कामना की। इस दौरान गांव के वरिष्ठ जन, महिलाएं, युवाओं और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति द्वारा पानी, प्रसाद, और सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं। हर दिन शाम में माता के जसगीत भजनों का आयोजन किया जायेगा।