
बालोद: सेवा पखवाड़ा एवं छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर बालोद जिले के नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। नगर पंचायत डौंडी में स्वछता पखवाडा, स्वछता ही सेवा के तहत वार्ड क्रमांक 01 स्थित शहीद गेंद सिंह नायक स्मारक कैंपस का साफ सफाई कार्य किया गया एवं वार्ड क्रमांक 06 में स्थित जिमिदारिन मंदिर का साफ सफाई कार्य किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता शपथ लिया। स्वच्छता कार्यक्रम में नगर पंचायत डौण्डी की अध्यक्ष मोहंतिन चैरका, उपाध्यक्ष संजीव मानकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष कुमार देवांगन सहित समस्त पार्षद, नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
