
बिलासपुर : श्रीप्रकाश तिवारी: तखतपुर विकासखण्ड के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल ने हाई स्कूल हरदी का आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रमेश साहू सहित शिक्षक निर्मल शर्मा बगैर सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के संस्था से नदारद है. साथ ही संस्था में सभी तरफ गंदगी का आलम है। कलेक्टर अग्रवाल ने इस विषय में कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्तमान में पूरे देश में व्यापक रूप से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है ऐसे में शिक्षा के मंदिर में साफ सफाई का आभाव एवं प्राचार्य का बिना सूचना के गायब होना संस्था के कर्मचारियों की उदासीनता व अनुशासन हीनता को दर्शाता है. साथ ही यह कृत्य छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को त्वरित कार्यवाही कर प्रभारी प्राचार्य सहित शिक्षक निर्मल शर्मा के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर बने शिक्षक पढ़ाया गणित का पाठ
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रत्येक कक्षा में पहुंचकर छात्रों के शिक्षा गुणवत्ता को भी परखा। कक्षा 9th एवं 10th के छात्रों से सामान्य सवाल करने पर पाया कि बच्चे सरल सवाल का भी जवाब ठीक से नहीं दे पा रहे है। इस पर जिलाधीश ने कक्षा 10th के विद्यार्थियों को गणित पढ़ाते हुए पाईथागोरस के नियम को समझाया।

अध्ययन अध्यापन के दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने बच्चों से भविष्य के लक्ष्य को लेकर वार्ता किया साथ ही छात्रों से कहा कि “अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर अभी से तैयारी कीजिए एक दिन आप अवश्य सफल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि “जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद, गीत संगीत भी बहुत आवश्यक है ताकि स्वस्थ जीवन एवं स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण हो। अतः पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य एवं खेल कूद में भी सहभागिता हेतु छात्रों को प्रेरित किया। कलेक्टर के साथ उक्त निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे।