
सूदखोर पर एफआईआर दर्जदोनों को कबीरधाम पुलिस ने किया गिरफ्तार
कवर्धा – कबीरधाम जिला अंतर्गत शहर से लेकर गांवों तक सूदखोरों की जड़ें फैली हुई है, सूदखोर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर पहले उन्हें जाल में फंसाया जाता है , फिर उनसे सालो मनमाफिक वसूली करते हैं , सूदखोरों के भय से कुछ मजबूर लोग घर जमीन बेचकर बेघर हो जाते हैं तो कई लोग खुदकुशी कर लेते हैं इनके चुंगल जो एक बार फस गया उनका बचना असंभव है। – इसी कड़ी में कबीरधाम थाना कोतवाली का मामला सामने आया है,जहां सूदखोर अमीना ताज जरूरतमंद लोगों को रकम देकर कई गुना अत्यधिक ब्याज वसूली करती थी। पीड़ितों ने बताया की मात्र 50 हजार रुपये का कर्ज लिया, जिस पर उसने करीब 6 लाख रुपये वसूल लिए, फिर ब्लैंक चेक के सहारे लगातार धमकी और ब्लैकमेल किया जाता रहा रकम न देने पर गाली-गलौज, मारपीट, सामाजिक अपमान और झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां दी जाती थी।

पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके घर और कार्यालय में दबिश दी। दबिश के दौरान उधारी लेनदेन के कागजात और पीड़ितों द्वारा हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक, लेनदेन संबंधी रजिस्टर एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है, जिसकी जांच जारी है। इससे उनके सूदखोरी और अवैध गतिविधियों का और बड़ा जाल सामने आने की संभावना है। इसके अतिरिक्त अमीना ताज के खिलाफ प्राप्त अन्य चार प्रार्थियों के आवेदन भी जांच में शामिल किए गए हैं।
कवर्धा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली की टीम ने तत्काल संज्ञान लेकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध लंबे समय से सूदखोरी और धमकी के मामलों में संलिप्त अमीना ताज निवासी कवर्धा एवं उसके सहयोगी ड्राइवर राकेश साहू के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 410/2025 धारा 308(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) और धारा 4 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु पेश कर दिया गया है।
कबीरधाम पुलिस ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा की किसी भी अपराधी की यह धमकी कि “पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती” या “पुलिस में उसकी ऊपर तक पहुंच है उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी” पूरी तरह निराधार है। पुलिस हर आवेदन और शिकायत को गंभीरता से दर्ज करती है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करती है। जनता को डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है।
इसके साथ ही, पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी स्थिति में अवैध सूदखोरों से कर्ज न लें। ऋण की आवश्यकता होने पर केवल अधिकृत बैंक या सहकारी संस्थाओं से ही ऋण लेना उचित और सुरक्षित है।
इसके अलावा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के कुछ अन्य सूदखोरों के खिलाफ भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है। पर्याप्त आधार मिलने पर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। कबीरधाम पुलिस हर पीड़ित को न्याय दिलाने और हर अवैध सूदखोर को कानून के शिकंजे में लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।