
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से जुड़े शहरी विकास के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से उनसे चर्चा की। सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू से हजारीबाग में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की गति बढ़ाने की आवश्यकता पर इस योजना को तेज करने का आग्रह किया, ताकि हजारीबाग के पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द आवास मिल सकें।
सांसद मनीष जायसवाल ने शहरी क्षेत्रों की जल निकासी की गंभीर समस्या की ओर भी मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि शिवपुरी-रामनगर-खिरगांव और आनंद चौक से खिरगांव तक बहने वाले नालों के पक्कीकरण और उचित जल निकासी व्यवस्था की तत्काल आवश्यकता है। सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि इन नालों का पक्कीकरण होने से शहरी क्षेत्रों में जलजमाव, गंदगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी।