
हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद का संकल्प – इस वर्ष 1,51,000 पौधारोपण
हजारीबाग,आशीष कुमार साव: हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं हरियाली अभियान को गति देने के उद्देश्य से इस वर्ष 1,51,000 पौधारोपण का संकल्प लिया है।
इसी क्रम में बुधवार को सरकारी बस पड़ाव कर्जन ग्राउंड के पास आम नागरिकों के बीच निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक की टीम द्वारा आम, अमरूद, सहजन, नीम, पीपल, बरगद आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किया गया।

यह अभियान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रारंभ हुआ था, जिसका शुभारंभ स्वयं विधायक प्रदीप प्रसाद ने पौधा लगाकर किया था। तब से लेकर अब तक लगभग 56,000 पौधे आमजन के बीच वितरित किया जा चुका है।
इस अभियान को और अधिक व्यापक बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड, पंचायत और विद्यालय स्तर पर पौधा वितरण और रोपण कार्यक्रम जारी है। प्रदीप प्रसाद ने यह भी अपील किया है कि हर नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका पालन-पोषण करें, जैसे परिवार के एक सदस्य का करते हैं।

गौरतलब है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते वर्ष “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण का संदेश दिया था। उसी प्रेरणा से प्रदीप प्रसाद ने पिछले वर्ष एक लाख पौधे लगाकर अनुकरणीय कार्य किया था, जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा प्रधानमंत्री ने स्वयं हजारीबाग दौरे के दौरान किया था।
यह अभियान न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल है, बल्कि भावी पीढ़ियों को हरित और स्वच्छ वातावरण देने का एक सतत प्रयास भी है।