
Mumbai Building Collapse: नई दिल्ली। मुंबई के बांद्रा में बड़ा हादसा हो गया। भारत नगर में एक तीन मंजिला चॉल अचानक जमींदोज हो गई। यह हादसा सुबह करीब 5:56 बजे हुआ, जिसमें कम से कम 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू हो गया।
अब तक सात लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई पुलिस, अग्निशमन दल और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की टीमें मौके पर मौजूद हैं और पूरी ताकत से बचाव कार्य में जुटी हैं।
हादसे की जगह पर आठ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। अग्निशमन दल के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहा है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए टीमें दिन-रात मेहनत कर रही हैं। अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चॉल नंबर 37 पूरी तरह से ढह गई।
स्थानीय लोगों में इस हादसे से दहशत का माहौल है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बीएमसी की स्थानीय वार्ड मशीनरी भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है।