
CG raid breaking : बलरामपुर/मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धर्मांतरण और हवाला लेनदेन से जुड़े चर्चित छांगुर बाबा मामले में गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों समेत कुल 14 स्थानों पर ईडी की टीम ने तड़के सुबह 5 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो अभी भी जारी है।
₹2 करोड़ की ट्रांजेक्शन का खुलासा
जांच के दौरान एजेंसी को पता चला कि आरोपी नवीन के खाते से मुंबई के शहजाद शेख के अकाउंट में लगभग ₹2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इसी कड़ी में मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित कनाकिया पेरिस अपार्टमेंट और माहिम वेस्ट के रिजवी हाइट्स में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बांद्रा में मौजूद शहजाद शेख से ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
बाबा पर बड़े आरोप
छांगुर बाबा पर आरोप है कि उसने धर्मांतरण रैकेट को हवाला के जरिए फंडिंग की। ईडी को संदेह है कि अवैध पैसों से देशभर में धर्मांतरण गतिविधियां संचालित की गईं। उतरौला में 12 ठिकानों पर रेड डालकर एजेंसी ने कई दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल सबूत कब्जे में लिए हैं। ईडी की यह कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले समय में इस केस में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।