
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत काम कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. संगठन ने 16 और 17 जुलाई को जिला और राज्य स्तरीय दो दिवसीय हड़ताल और धरना की घोषणा की है. संविदा स्वास्थ्यकर्मी हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगों के समर्थन में जुटे हैं. इसी कड़ी में दुर्ग जिले में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन कर भाजपा सरकार तक अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान जिले भर से जुड़े करीब 850 कर्मचारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लेकर अपना विरोध जताया।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने कई बार लगातार अपनी मांग को लेकर शासन प्रशासन को अवगत करते हुए भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंप अपनी बात पहुंचाई है। इस दौरान दुर्ग के हिंदी भवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार से वादा निभाने गुहार लगाई। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शहर में रैली निकाल विरोध जताया.