
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियो को रायपुर पुलिस ने उनके देश में वापस बभेजने वाली है। प्रदेश में लगातार घुसपैठियों के खिलाफ मुहीम चलाकर उनकी पहचान कर कार्यवाही कर रही है। बता दे कि . प्रदेशभर से करीब 30 बांग्लादेशियों को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, मोहला-मानपुर और चिरमिरी जैसे जिलों से पकड़ा गया था. इन सभी को निर्धारित प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर उनके देश भेजने की व्यवस्था की गई है.रायपुर पुलिस इन सभी घुसपैठियों को लेकर अब भारत-बांग्लादेश सीमा की ओर रवाना हो गई है, जहां उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हवाले किया जाएगा. सभी आवश्यक जांच और प्रक्रिया पूरी करने के बाद BSF इन लोगों को बांग्लादेश भेजेगी.