
CG VIDHANSABHA : रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
read more: – CG Vidhansabha Monsoon Session : आज शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र , पहला दिन हंगामा होने के आसार
बता दें कि आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो रही है। पांच दिवसीय इस सत्र का समापन 18 जुलाई को होगा इस तरह इस सेशन में पांच बैठकें होंगी। बात करें प्रश्नों का तो सत्र में दोनों ही दल के विधायकों की तरफ से कुल 996 सवाल लगाए गए है। विपक्षी दल के साथ सत्तापक्ष के विधायक भी मंत्रियों से सवाल करेंगे। सत्र के प्रथम दिवस को दिवगंत शख्शियतों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।