
Electricity Rate in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर जानकारी दी। बिजली नियामक आयोग आज शुक्रवार को नया टैरिफ जारी कर दिया है। आयोग और बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10-20 पैसे तक अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
घरेलू उपभोक्ता- 10 से 20 पैसे/यूनिट बढ़ी दर
गैर घरेलू उपभोक्ता- औसत 25 पैसे की बढ़ोतरी
कृषि पंपों के लिए विद्युत दर-50 पैसे/यूनिट की वृद्धि