
जबलपुर: मध्य प्रदेश में दिव्यांग कोटे के तहत हुई सहायक प्राध्यापकों की भर्ती बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी मेडिकल बोर्ड से जांच के आदेश जारी किया गए है। इस मामले के सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 100 कॉलेजों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें विशेष रूप से दिव्यांग कोटे के तहत नियुक्त 17 कॉलेजों के प्राध्यापकों पर जांच जारी जारी किये गए है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां कार्यरत सहायक प्राध्यापकों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, इन प्राध्यापकों के दिव्यांग प्रमाण पत्रों का सत्यापन मेडिकल बोर्ड से कराने का आदेश दिया गया है।