
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आज से भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के विधायक, सांसद और मंत्रीगण भाग ले रहे हैं। इस शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और कई वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबिकापुर के मैनपाट पहुंचे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। पारम्परिक अंदाज में आदिवासी शैली में स्वागत पाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष काफी खुश हुए। इस दौरान प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित भाजपा के दिग्गज मौजूद रहे।