
हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के तीर्थ यात्रा के सपने को साकार करने के लिए सांसद मनीष जायसवाल ने एक अभूतपूर्व ‘सांसद तीर्थ दर्शन-2025’ योजना की शुरुआत की है। एक प्रेस- कॉन्फ्रेंस में सांसद जायसवाल ने इस महत्वाकांक्षी योजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के उन बुजुर्गों और तीर्थयात्रा से वंचित लोगों को सम्मान और अवसर प्रदान करना है, जो लंबे समय से इसकी कामना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ क्षेत्र के बेटा के रूप में मुझे अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर देगी।
‘सांसद तीर्थ दर्शन-2025’ का औपचारिक शुभारंभ हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित खपरियावाँ पंचायत में स्थित भगवान नृसिंह के दरबार से भव्य तरीके से किया गया। यहां से कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों के तीन गांवों से चयनित लगभग 180 श्रद्धालु तीन विशेष वातानुकूलित बसों में सवार होकर नृसिंह बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर देश के चार प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। सांसद जायसवाल ने बताया कि इस योजना का एक सफल परीक्षण पहले ही उनके पैतृक गाँव जुगरा में 60 तीर्थयात्रियों के साथ किया जा चुका है।
तीर्थयात्रियों के सुविधा और सुरक्षा का रखा गया है पूरा ख़्याल
यह 5 दिवसीय यात्रा होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज (संगम) और विंध्याचल के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे। उन्हें गंगा और सरयू नदी में पावन स्नान के साथ महाआरती का भी दुर्लभ दर्शन करने का अवसर मिलेगा। सांसद ने आश्वस्त किया कि यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रत्येक बस में लगभग 65 लोग रहेंगे, जिनमें 60 तीर्थयात्री और उनकी सेवा व हिफाजत के लिए संबंधित पंचायत के पांच भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह यात्रा पंचायत-वार आयोजित की जाएगी। यात्रियों के भोजन, पूजन- सामग्री और पूजन के दौरान दिए जाने वाले दक्षिणा को छोड़कर यात्रा का सारा खर्च सांसद की ओर से वहन किया जाएगा। यात्रियों को यात्रा के दौरान एक कपड़े का थैला, अल्पाहार, पानी की बोतल, डेंटल किट और एक विशेष आई-कार्ड दिया जाएगा, जिसमें उनका पूरा नाम, पता और हेल्पलाइन नंबर अंकित होगा। बसों में मेडिकल किट की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होगी साथ ही रास्ते में किसी की तबियत खराब हुई तो उसके लिए मेडिकल पॉइंट्स चिन्हित किए गए है। इसके अतिरिक्त यात्रा की सुखद स्मृति के लिए राम मंदिर के साथ उनकी तस्वीर से युक्त एक आकर्षक तस्वीर भी भेंट की जाएगी। संबंधित पंचायत के शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता इस यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
सभी तैयारियां हुई पूरी, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
‘सांसद तीर्थ दर्शन-2025’ अभियान के विधिवत शुभारंभ और पहले जत्थे की रवानगी को लेकर हजारीबाग के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नृसिंह मंदिर प्रांगण में विशाल स्तर पर तैयारियां की गई हैं। एक बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है, जिसमें तीन मंच और हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था है। दो मंच तीर्थ यात्रियों के लिए और एक मंच आगंतुक विशेष अतिथियों के लिए होगा, जहां से सांसद मनीष जायसवाल और अन्य अतिथि तीर्थ यात्रियों का पांव पखार कर और उन्हें अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित करेंगे। तत्पश्चात, सभी नृसिंह बाबा के दरबार में माथा टेककर यात्रा के लिए रवाना होंगे।
पहले जत्थे में कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां और नवादा पंचायत के खपरियावां, नवादा और बनहा गाँव के कुल 180 तीर्थयात्री (108 महिलाएं और 72 पुरुष) अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर निकलेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए कटकमदाग प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक समूह स्वागत और यात्रियों की रवानगी के लिए अलग-अलग प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। सांसद मनीष जायसवाल स्वयं, उनके सांसद प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। नृसिंह स्थान के तीन प्रमुख रास्ते पर तोरण द्वार निर्माण किया ग