
गुण्डरदेही: जनपद रोड स्थित सामुदायिक भवन के मरम्मत एवं संधारण कार्य का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत सीएमओ किरण पटेल, ,पार्षद शैल महोबिया, पूजा बिंझेकर, सेवक महिपाल, अशोक महोबिया,और अन्य लोग उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि इस सामुदायिक भवन का नए सिरे से रिनोवेशन का कार्य किया जाएगा। इसके मरम्मत एवं संधारण के लिए शासन के द्वारा 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
साथ ही नगर पंचायत के सार्वजनिक शौचालयो के मरम्मत के लिए भी 36 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिसमें टाइल्स ,एसीपी ,वास बेसिंग ,सीट एवं सभी कार्य का मरम्मत कर नया लगाया जाएगा। जिसके तहत बस स्टैंड के पीछे सार्वजनिक शौचालय ,वार्ड नंबर 4 का सार्वजनिक शौचालय ,वार्ड नंबर 6 का सार्वजनिक शौचालय, बघमरा एवं चैनगंज इस प्रकार कुल 08 सार्वजनिक शौचालयो का कार्य प्रगति पर है । 30 जून तक के कार्य को कंप्लीट करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है 1 साथ ही सभी शौचालयों में केयरटेकर रखने के लिए बैठक करके उक्त कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।

इसके साथ ही निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण एवं अवलोकन सीएमओ, इंजीनियर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ,उपाध्यक्ष विजय सोनकर पार्षद हरीश निषाद ,संतोष नेताम हेमंत सोनकर द्वारा किया गया। जिसमें अटल परिसर एवं सीसी रोड नाली एवं जनपद रोड में स्थित उद्यान का भी निरीक्षण कर ठेकेदारों को अति शीघ्र कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।