
भोपाल: भोपाल में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बस के फिटनेस, बीमा और पंजीयन दस्तावेजों की अनदेखी को गंभीर लापरवाही मानते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह के आदेश पर हुई है। बता दें सोमवार को रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चौराहा की तरफ जाते वक्त स्कूल बस अचानक ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू हो गई। इस दौरान बस ने पहले एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी और फिर पास में खड़ी स्कूटी और अन्य दोपहिया वाहनों को कुचल दिया। हादसे में एक 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से पांच लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जयप्रकाश अस्पताल भेजा गया। इस हादसे के बाद बस मालिक और चालक पर एफ आई आर भी दर्ज किया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़े निर्देश दिए है कि प्रदेश में कहीं भी बिना फिटनेस और बिना परमिट बसे ना चले इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज से ही सघन जांच अभियान चलाने के दिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए है.