
रायपुर से लगे खरोरा गांव में एएसआई को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मुड़ीपार स्थित ITBP कैंप में पदस्थ बिहार निवासी सिपाही सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी ASI देवेंद्र सिंह दहिया को गोली मार दी. जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई. मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है. बता दे कि खरोरा स्थित ITBP कैंप में आरक्षक द्वारा ASI को गोली मारने मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी आरक्षक सरोज यादव ने अपने ASI देवेंद्र कुमार दहिया पर इंसास रायफल से करीब 18 राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतर दिया। वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर ASI ने गाली दी थी। और सबके सामने फटकार लगाई थी। जिससे क्षुब्ध होकर जवान ने गोली चला दी। मौके पर मौजूद ITBP जवानों ने जमीन पर लेटकर बचाई अपनी जान बचाई.ASP रायपुर ग्रामीण ने की घटना की पुष्टि की है।
