
रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ईडी छापे के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. ED के खिलाफ कांग्रेस कल जिला स्तर पर प्रदर्शन कर ED का पुतला दहन करेगी. बजट सत्र के दिन 3 मार्च को ED ऑफिस के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. ED कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला आज बैठक में लिया गया। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर PCC चीफ़ दीपक बैज ने जानकारी साझा की। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंची थी. एक समन जारी कर सुकमा-कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय भवन को लेकर जवाब मांगा है. कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन की लागत और उसके निर्माण के लिए आई राशि के संबंध में जानकारी देने को कहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से ईडी की टीम ने बातचीत की. इसके बाद एक समन जारी लौट गए थे