रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने रायपुर दक्षिण में दो वार्डों भक्त माता कर्मा और डॉ. खूबचंद वॉर्ड में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालय के उद्घाटन के साथ की उसके पश्चात मिनल चौबे रायपुर ग्रामीण विधासभा के जवाहरलाल नेहरू वॉर्ड पहुंचकर पार्षद प्रत्याशी भगत राम हरवंश के साथ मिलकर अपने पक्ष में जनाशीर्वाद मांगा वॉर्ड क्रमांक 2 से जनसंपर्क रैली की शुरुआत कर वे लगातार संत कबीरदास वॉर्ड के मनमोहन मनहरे , यतियतन लाल वॉर्ड नंदकुमार साहू , बंजारी माता वॉर्ड अंबिका साहू के साथ स्थानीय जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा। दोपहर पुरानी बस्ती स्थित सोनकर भवन में सोनकर समाज की बैठक में शामिल हुई वहां से इंद्रप्रस्थ में रायपुरा ने देवांगन समाज के सम्मेलन में पहुंची और समाज के सभी गणमान्य नागरिकों से महापौर एवं पार्षद में भाजपा प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की दोनों ही समाज के सभी प्रमुख सम्मानित जनों द्वारा मिनल चौबे को अपने समाज का पूर्ण समर्थन देने आश्वस्त किया ।
जनसंपर्क रैली में रायपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और ग्रामीण भाजपा विधायक मोतीलाल साहू सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे । प्रचार गाड़ी में सवार होकर चुनाव प्रचार करने के दौरान जगह जगह महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे सहित भाजपा पार्षद प्रत्याशियों का स्थानीय जनता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया अनेक स्थानों पर रैली का भव्य स्वागत किया गया जहां प्रत्याशियों को स्थानीय नागरिकों ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया । भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई जगह जनता से संवाद भी स्थापित किया उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आप सभी से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं.