ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत पटेल नगर में स्थित मसाज सेंटर “द हीलिंग हैंड मेसेज थेरेपी” में ग्वालियर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की है। छापे के दौरान मसाज सेंटर से 6 लड़कियां और चार पुरुष को हिरासत में लिया गया है हिरासत में लिए गए पुरुषों में दो कस्टमर और एक मजा मसाज सेंटर का संचालक और मैनेजर शामिल है पुलिस के अनुसार छापामारी के दौरान सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री, नगदी और हिसाब किताब का रजिस्टर मिला है जिसे जप्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में हिरासत में ली गई लड़कियों से पता चला है कि यह लड़कियां बंगाल, दिल्ली मथुरा, आगरा और ग्वालियर की रहने वाली हैं। मसाज सेंटर में ग्राहकों से कैश और ऑनलाइन डीलिंग की जाती थी। ग्राहकों से करीब 1 हजार से 5 हजार तक की राशि लिए जाने की जानकारी मिली है। वहीं पुलिस को वूमन ट्रैफिकिंग की आशंका भी है। यही कारण है कि पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है।