
खरोरा: तिल्दा विकासखंड के ग्राम मुरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर उनकी स्मृति में आयोजित 25वां शिविर था, जिसमें आसपास के लगभग 40 गांवों से हज़ारों ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में कुल 780 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इस शिविर में विशेष रूप से 250 नेत्र रोगी,155 हड्डी रोग (ऑर्थो) के मरीज, 65 जनरल सर्जरी से संबंधित मरीज, 105 दंत रोगी शेष अन्य बीमारियों के मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में ग्रामीणों का ब्लड शुगर, नेत्र परीक्षण, बी.पी., सिकलसेल सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।