
शहीद स्मारक पर शहीद हुए जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की
गयाजी। 47 बटालियन सीआरपीएफ ने अपना 87वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया।रविवार को मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 47 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट अवधेश कुमार ने शहीद स्मारक पर देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की। बटालियन क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली। कमांडेंट अवधेश कुमार ने सभी जवानों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। यह दिन राष्ट्र की एकता,अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में बल के अपार और अद्वितीय योगदान का जश्न मनाता है। सीआरपीएफ भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है,जो गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत काम करता है। इस दौरान जवानों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत और संगीत के जरिए जवानों शानदार प्रस्तुति दी।

सीआरपीएफ अति नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के दांत खट्टे कर दिए और उनके मांद में जाकर दबोचा। इसी का परिणाम है कि आज इलाके से नक्सलियों के कदम उखड़ गए हैं। इस दौरान जवानों और कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति की। जबकि पौधरोपण,टेबुल टेनिस,रस्सा कस्सी सहित खेलकूद की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा,डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार सहित अधिकारी,जवान व उनके परिजन शामिल थे।