जशपुरनगर। सुनियोजित तरीके से लूट का बहाना कर 5 लाख रू. की ठगी करने के मामले में नगर सैनिक एवं पैरालिगल वालेंटियर सहित कुल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रकरण में 1 आरोपी फरार पतासाजी जारी। साथ ही आरोपियों से ठगी का कुल 3 लाख 50 हजार रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी मो. हमीद अंसारी उम्र 40 साल निवासी रेवतीपुर थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर ने दिनांक 30.10.2024 को थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसे दिनांक 29.10.2024 को मो. अंसार अंसारी ने कहा कि मेरे स्कीम में 05 लाख रू. लगाओ और एक सप्ताह के भीतर 08 लाख रू. दिलवाऊंगा।
तब प्रार्थी ने एक परिचित शिक्षक से 03 लाख, अपने भाई से 50 हजार रू. उधार पर लिया एवं स्वयं का 01 लाख 50 हजार रू. कुल 05 लाख रू. लेकर किराये के कार से प्रार्थी और मो. अंसार अंसारी अंबिकापुर से बतौली होते हुये दुर्गापारा तक आये। रास्ते में मो. अंसार अंसारी अपने मोबाईल फोन से प्रकरण का फरार व्यक्ति से बात करते हुये आ रहा था।
प्रकरण का फरार व्यक्ति उनसे दुर्गापारा के पास मिला, वह वहाॅं पर मोटर सायकल से आया हुआ था, इसी दौरान मो. अंसार अंसारी ने प्रार्थी के पास रखे 05 लाख रू. को लेकर उक्त व्यक्ति के मोटर सायकल में पीछे की ओर बैठ गया, दोनों जशपुर की ओर जाने लगे। प्रार्थी उनके पीछे-पीछे किराये के कार में ड्राईवर के साथ जा रहा था, कुछ दूर जाने के बाद मो. अंसार अंसारी एवं उक्त मोटर सायकल चालक दोनों रोड से गायब हो गये। प्रार्थी ने कई बार मो. अंसार अंसारी को काॅल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
कुछ घंटे के पश्चात् मो. अंसार अंसारी ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि आपका 05 लाख रू. को लेकर आ रहे थे इसी दौरान नारायणपुर के अटल चौक के पास लूट हो गया है, इस बात को लेकर दोनों में काफी बहस-बाजी हुआ।
प्रारंभ में लूट की घटना होने की सूचना मिलने ही पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणपुर एवं टीम को अलर्ट कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु कहा गया, पुलिस द्वारा दबिश देकर संदेही आरोपियों को अभिरक्षा में लिया, परंतु पूछताछ एवं जाॅंच उपरांत आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से ठगी की घटना को अंजाम देना ज्ञात हुआ।
प्रकरण का फरार आरोपी ने थाने में पदस्थ नगर सैनिक अभ्यांजित कुजूर एवं पैरालिगल वालेंटियर बसंत यादव को पूर्व से ही अपने साथ घटना में सम्मिलित कर उन्हें अटल चौक के पास बुलाया था, तीनों एक-दूसरे के संपर्क में थे।
विवेचना क्रम में मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपी मो. अंसार अंसारी के कब्जे से नगदी 50 हजार रू., नगर सैनिक अभ्यांजित कुजूर के कब्जे से 03 लाख रू. एवं बसंत यादव से घटना में प्रयुक्त आरोपी अभ्यांजित कुजूर का मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम. 6946 पैशन प्रो को जप्त किया गया है। प्रकरण में 01 आरोपी फरार है, वह अपने साथ नगदी 01 लाख 50 हजार रू. लेकर भागा है। उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 31.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।