
गया: 159 बटालियन सीआरपीएफ के बैनर तले अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के ग्राम पोलमपल्ली एवं कांकेरलंका के ग्रामीण क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का उद्घाटन 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक ने फीता काटकर किया। इस दौरान सीआरपीएफ के द्वारा बुढ़े बुर्जुगों,महिला-पुरूषों,छात्र-छात्राओं, महिलाओं,युवाओं एवं ग्रामवासियों को कंबल,बच्चों को स्कूल बैग,पेन एवं पेन्सिल बॉक्स,महिलाओं को बर्तन, साड़ी एवं नौजवानों को साईकिल,पानी का ड्रम एवं खेलने के लिए क्रिकेट किट इत्यादी का वितरण किया।

गया एवं ग्राम पोलमपल्ली में बीमार ग्रामीणों का ईलाज कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लगातार अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच सामग्री का वितरण किया जा रहा है। साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जा रहा है ताकि उन्हें समय पर उचित इलाज हो सकें।उन्होंने ने बुढ़े बुजुर्ग महिला पुरूषों,छात्र-छात्राओं, महिलाओं,युवाओं एवं ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय लोगों के जीवन को बेहतर बनाना और ग्रामीणों और जवानों के बीच परस्पर विश्वास एवं बंधुत्व की भावना को आगे बढ़ाना है, जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों में सीआरपीएफ के प्रति विश्वास और मित्रता की भावना जागृत हो रही है। सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गांव को स्वच्छ रखने की सलाह दी गई। साथ ही साथ गांव के युवा छात्रों को पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती होने के लिए भर्ती प्रक्रिया के संबंध में प्रेरित किया और राष्ट्र निर्माण में अध्ययन की उपयोगिता पर जोर दिया। इस अवसर पर 159 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी,लोकेश कुमार,ई /159 कांकेरलंका के कम्पनी कमाडंर हिमाद्री शिखर बागची,सहायक कमांडेण्ट, डॉ.काशिफ राज़ा,चिकित्सा अधिकारी, निरी./जीडी नीरज सिंह एवं निरी./जीडी पीके मिश्रा तथा बटालियन के अन्य जवानों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा ग्रामीण जनता द्वारा सीआरपीएफ के इस जनहित कार्य के लिये काफी सराहना की गयी।
