Home छत्तीसगढ़ पुरी शंकराचार्यजी के कार्यक्रम को सफल बनाने बैठक संपन्न, श्रीसुदर्शन संस्थानम् रावांभाठा...

पुरी शंकराचार्यजी के कार्यक्रम को सफल बनाने बैठक संपन्न, श्रीसुदर्शन संस्थानम् रावांभाठा में बनी कार्यक्रम की रूपरेखा

133
0

रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज के तीनदिवसीय रायपुर प्रवास के मद्देनजर उनके कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्रीसुदर्शन संस्थानम् प्रांतीय कार्यालय रावाभांठा में अतिआवश्यक बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में गुरूदेव के आगमन की तैयारी और उनके सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने , शेड निर्माण व मंच निर्माण और नियमित प्रकल्पों के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई। महाराजश्री के रायपुर प्रवास के मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल मारूति प्राकट्य महोत्सव को सर्वसमाज के सहयोग से भव्य रूप से मनाने , सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने एवं विशाल भण्डारा कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से आनन्दवाहिनी छग प्रदेशाध्यक्ष सीमा तिवारी , आदित्यवाहिनी प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू , टंकेश्वर चंद्रा , केएन मिश्रा , बजरंग गुप्ता , संजय सिंह , उत्तम शर्मा , रंजीता शर्मा , राकेश रजगढ़िया , अमिताभ दुबे सहित पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी के कई सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

अपने राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार प्रवास करते रहते हैं। इसी कड़ी में पुरी शंकराचार्यजी अपने तीनदिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। अपने प्रवास के तहत वे पुरी अहमदाबाद ट्रेन से 21 अप्रैल को सुबह लगभग पौने दस बजे रायपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां भव्य स्वागत पश्चात वे सड़क मार्ग से श्रीसुदर्शन संस्थानम् के लिये रवाना होंगे , जहां पुरी शंकराचार्यजी का तीन दिवसीय कार्यक्रम समायोजित है। यहां छग प्रवास के पहले दिन 21 अप्रैल को दोपहर बारह बजे उनका दर्शन सुलभ होगा वहीं शाम छह बजे वे दर्शन , संगोष्ठी में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन 22 अप्रैल को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे दर्शन , दीक्षा एवं शाम छह बजे दर्शन , संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित है। छत्तीसगढ़ प्रवास के तीसरे और अन्तिम दिन 23 अप्रैल को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं को पुरी शंकराचार्यजी के श्रीमुख से प्रवचन सुलभ होगा , वहीं शाम को छह बजे दर्शन संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित है। श्रीसुदर्शन संस्थानम् में आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात पुरी शंकराचार्यजी 24 अप्रैल को सुबह दस बजे श्रीसुदर्शन संस्थानम् से सड़क मार्ग से रायपुर रेल्वे स्टेशन के लिये निकलेंगे। जहां से वे दुर्ग जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन से लगभग पौने बारह बजे नई दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे। पुरी शंकराचार्यजी द्वारा संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद् आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी ने सभी श्रद्धालुओं को पुरी शंकराचार्य महाभाग के दर्शन , श्रवण लाभ लेने की अपील की है।

मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी की ख़ास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here