Home छत्तीसगढ़ बालोद: होम वोटिंग से बुजुर्ग मतदाताओं का सपना हुआ साकार, निर्वाचन आयोग...

बालोद: होम वोटिंग से बुजुर्ग मतदाताओं का सपना हुआ साकार, निर्वाचन आयोग का माना हृदय से आभार

15
0

बालोद: देश के प्रत्येक मतदाताओं का मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए होम वोटिंग की सुविधा अपने शारीरिक असमर्थता एवं वृद्धावस्था के कारण मतदान केन्द्र तक पहुँच पाने में असमर्थ मतदाताओं के लिए अत्यंत कारगर साबित हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की इस नई व्यवस्था के फलस्वरूप अनेक बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाता अपने घर में ही अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर पा रहे हैं।

आयोग के इस नई व्यवस्था के चलते बालोद जिले के मतदाताओं ने भी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। इसके अंतर्गत आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम परसाही,ओरमा और ग्राम खपरी निवासी दिव्यांग मतदाता ने आसानी से अपने घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था को अत्यंत कारगर एवं उपयोगी बताते हुए इन मतदाताओं एवं उनके परिजनों ने निर्वाचन आयोग की इस पहल की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here